Followers

मैं गरीब जरूर हूँ पर कोई खरीद नहीं सकता, सामने आया हत्या से पहले अंकिता का आखिरी चैट


ankita-whatsapp-chat-news-in-hindi

19 वर्षीय होटल रिशेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की ह्त्या के बाद पूरे उत्तराखण्ड में बवाल मचा हुआ है, अब ह्त्या से पहले अंकिता का एक दोस्त के साथ बातचीत करने का व्हाट्सएप चैट सामने आया है, इस चैट ने होटल की काली करतूतों को उजागर कर दिया है, मालूम हो कि अंकिता जिस रिसॉर्ट में रिशेप्सनिस्ट थी वो भाजपा से निष्कासित नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का था.

अंकिता द्वारा अपने दोस्त से किए गए चैट से पता चला है कि आरोपी द्वारा अंकिता पर एक्स्ट्रा सर्विस ( सेक्सुअल रिलेशन ) प्रदान करने के लिए दबाव डाला जा रहा था, इस चैट में अंकिता ने लिखा था कि रिसॉर्ट में वह बहुत असुरक्षित महसूस कर रही है, होटल वाले वीआईपी गेस्ट के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने का दबाव डाल रहे हैं. हत्या से पहले आखिरी चैट में अंकिता ने अपनी दोस्त से कहा था कि वो गरीब जरूर है पर उसे कोई खरीद नहीं सकता। नीचे देखिये पूरा व्हाट्सएप चैट.

गौरतलब है कि ऋषिकेश में भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य का एक रिजॉर्ट है, अंकिता उसमें बतौर रिशेप्सनिस्ट जॉब करती थी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और अन्‍य आरोपी अंकिता पर होटल ग्राहकों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाते थे। लेकिन अंकिता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर अंकिता और आरोपितों के बीच 18 सितंबर को विवाद हुआ था। जिसके बाद सभी आरोपी उसे अपने साथ घुमाने के लिए ले गए। रास्‍ते में तीनों के साथ अंकिता कि दोबारा कहासुनी हुई। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिससे अंकिता को धक्‍का लगा और वो नहर में गिर गई। 3-4 दिन बाद अंकिता का शव बरामद हुआ, तीनों से पूछताछ की गई तो उन्‍होंने अपराध कबूल कर लिया। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Post A Comment:

0 comments: