Followers

पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत, 19वें ओवर में फिर पिटे भुवनेश्वर

australia-beat-India-in-first-T-20-match

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए तीन T-20  मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है, 200 से ज्यादा रन बनाकर भी भारत मैच नहीं जीत सका, वहीँ डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर 19वें ओवर में जमकर रन खर्च कर दिए. 

इससे पहले एशिया कप में भी भुवनेश्वर कुमार 19 वें ओवर में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खूब रन खर्चे थे, इस दौरान वाइड भी उन्होंने खूब फेंकी थी. एशिया कप की कड़वीं यादें भूलकर आज फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार को सौंपा लेकिन भुवी खरे नहीं उतर सके, वाइड से ओवर की शुरुवात की और लास्ट तीनों गेंदों पर मैथ्यू वेड ने तीन चौके जड़ दिए. भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 52 रन दिए. कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

आपको बता दें कि टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी, कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 21 रनों पर भारत का पहला विकेट गिर गया, इसके बाद मैदान पर आये विराट कोहली भी 2 रन बनाकर ऑउट हो गए, 35 रन पर भारत के दो विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दोनों ने तेजगति से रन भी बनाये। उसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेली और अंत तक टिके रहे.

केएल राहुल ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव ने 4 छक्कों और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाये। वहीँ हार्दिक पांड्या ने महज 30 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेल डाली।

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाये और आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 4 गेंद रहते ही 4 विकेट से जीत लिया। अक्षर पटेल को छोड़कर सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: