Followers

भारतीय महिलाओं ने किया कमाल, इंग्लैंड में घुसकर इंग्लैंड को चटाई धूल, 23 साल बाद जीती सीरीज

indian-women-team-beat-england-one-day-series

भारतीय महिला क्रिकेटरों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड को ही पटखनी देकर 23 साल के लम्बे सूखे को खत्म कर दिया है, बुधवार को कैंटरबरी में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 88 रनों से हराकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया। अभी एक मैच बाकि है, भारतीय टीम के पास इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ करने का शानदार मौक़ा है.

भारतीय महिला टीम की यह जीत ऐतिहासिक है, क्योंकि 23 साल बाद इंग्लैंड में सिरीज जीती है, इससे पहले भारत ने 1999 में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था, उस दौरे पर स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज ने भारत के लिए डेब्यू किया था, जो अब सन्यास ले चुकी हैं. महिला क्रिकेट में एकछत्र राज करने वाली इंग्लैंड की टीम 2007 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के अलावा अन्य टीमों से घरेलू सीरीज हार गई है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 143 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 333 रन बनाये, यह भारतीय महिला टीम का सर्वोच्च स्कोर है. 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 245 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मैच 88 रनों से जीत लिया। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: