भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास का ऐलान कर दिया है, 36 वर्षीय उथप्पा अब आईपीएल में भी नहीं खेलते दिखेंगे। एक ट्वीट कर उथप्पा ने सन्यास की जानकारी दी, उन्होंने अपने पत्र में लिखा, अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। अब मैंने सभी रूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। सभी को धन्यवाद।
रॉबिन उथप्पा ने अपने पत्र में लिखा, "मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए 20 साल हो गए हैं, और यह मेरे देश और राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है, अब मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब मैं अपना बाकि समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूँ. उथप्पा ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भी धन्यवाद दिया जिस टीम से वो खेले थे.
2006 में क्रिकेट कैरियर की शुरुवात करने वाले रॉबिन उथप्पा ने कुल 6135 रन बनाये। उथप्पा ने भारत के लिए 46 एकदिवसीय और 13 टी-20 मैच खेला। वनडे में उन्होंने 934 और टी-20 में 249 रन बनाये थे, 205 आईपीएल मैचों में उथप्पा ने 4952 रन बनाये। आपको बता दें कि रॉबिन उथप्पा 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
Post A Comment:
0 comments: