Followers

अर्श हॉस्पिटल का एक और कमाल, आयुष्मान योजना में मिला देश का पहला ब्रांज क्वालिटी सर्टिफिकेट

arsh-hospital-faridabad-get-bronze-quality-certificate-pmaby-qci-nha

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदबाद स्थित अर्श हॉस्पिटल ने बढ़िया तरीके से मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है और योजना की शुरुआत से ही सैकड़ों मरीजों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया है जिसकी वजह से क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (QCI) और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA ) ने अर्श हॉस्पिटल को पहला ब्रांज क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया है, सर्टिफिकेट प्रदान करने से पहले QCI ने हॉस्पिटल का दौरा किया और मरीजों के इलाज और उन्हें दी जा रही सुविधाओं की गहन तरीके से जांच की.

pmaby-first-bronze-qualith-certificate-to-arsh-hospital-faridabad

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पहली बार किसी हॉस्पिटल को ब्रांज सर्टिफिकेट मिला है, इससे पहले 33 क्वालिटी सर्टिफिकेट जारी किये जा चुके हैं जिसमें से 21 अस्पतालों को गोल्ड और 11 अस्पतालों को सिल्वर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. यह रिवार्ड  पाकर अर्श हॉस्पिटल ने फरीदाबाद का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है. 

हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ लोकेश कुमार गर्ग ने बताया कि उनका हॉस्पिटल फरीदाबाद के अन्य 12-13 अस्पतालों के साथ आयुष्मान भारत योजना के पैनल में है. उन्होंने योजना की शुरुआत से ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया था और उन्होंने हमेशा इलाज की गुणवत्ता पर ध्यान दिया और इलाज में भेदभाव नहीं किया, उन्होंने मरीजों से फीडबैक भी लिया और लगातार गुणवत्ता में सुधार किया जिसकी वजह से उन्हें यह प्रमाणपत्र मिला है.

लोकेश कुमार गर्ग ने बताया कि फरीदाबाद के लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके हॉस्पिटल में इलाज के लिए आ सकते हैं, अगर किसी को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी लेनी है तो वह भी आकर जानकारी ले सकते हैं. अर्श हॉस्पिटल ग्रेटर फरीदाबाद, सेक्टर-78 में फरीदपुर-तिगांव रोड पर है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hathin

Hospital

Post A Comment:

1 comments:

  1. All thanks to DR MACAULAY, My name is janet lopz,i am from Arkansas USA. I was suffering from HIV for over 5 years, i was hopeless until one of my friend directed me to a man called DR MACAULAY, she said he cures cancer,herpes,Diabetes e.t.c,i never believed her but after a lot of talk, i decided to give him a try, just few days ago i contacted him and he told me what to do which i did and he prepared a herbal medicine and sent to me with prescriptions on how i will take it for a period of days. After i finished taking the medicine he told me to go for a test which i also did and when the result came out i was surprised to see that i am negative,I am proud to tell you the i am the most happiest person on earth. i will for ever be grateful to God Almighty for using DR MACAULAY to reach me when i thought it is all over, today i am a happy woman Big thanks to DR MACAULAY If you have any problem and you need help, You can contact through this information

    phone number +2348113717132

    whatsapp number +2348113717132

    Email; DR.MACAULAYHERBALHOME@YAHOO.COM

    ReplyDelete