मंडी, खाद आपूर्ति विभाग व खरीद एजेंसी के अधिकारी मंडी में मौके पर जाकर गेहूं की खरीद करने में जुटे हुए थे।
बता दें हथीन अनाज मंडी में दो अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई थी। सोमवार को हैफड ने 51 हजार 390 क्विंटल गेहूं की खरीद की, जबकि मंगलवार को वीयह हाउस ने 74 हजार 830 क्विंटल गेहूं की खरीद की। कुल मिलाकर दो दिनों में मंडी में सवा लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। बुधवार को हैफड के अधिकारी खरीद करने में जुटे हुए थे। देर सांय तक खरीद का कार्य जारी था। मंडी में इस बार सबसे अच्छी बात यह देखी गई की साथ-साथ खरीदे गए गेहूं की उठान ट्रकों के माध्यम से किया जा रहा है। जो आढ़ती व सरकार के लिए राहत का काम है।
वहीं बुधवार दोपहर बाद उपायुक्त मनी राम शर्मा ने हथीन मंडी का दौरा किया। मंडी में जाकर उन्होंने खरीद अधिकारियों व आढ़तियों से खरीद के बारे में जानकारी ली। हथीन में खरीद ठीक ढंग से किए जाने पर उपायुक्त ने संतोष जाहिर किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गेहूं की खरीद को लेकर कोई दिक्कत किसानों को नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर किसान व आढ़तियों ने उपायुक्त से अनाज मंडी के पीछे हुड्डा की खाली भूमि को मंडी के लिए दिए जाने की बात रखी। ताकि मंडी के लिए अतिरिक्त जगह की व्यवस्था हो सके। इस पर उपायुक्त ने कहा कि नपा व मार्केट कमेटी इसका प्रस्ताव उन्हें भेजे ताकि जमीन के हस्तांतरण का केस सरकार को भेजा जा सके। (रिपोर्टर देवराज शर्मा)
Post A Comment:
0 comments: