फरीदाबाद, 22अगस्त: प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने पौने दो साल के कार्यकाल में अनेक योजनाओं एवं विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया है और आने वाला समय फरीदाबाद की इंडस्ट्रीज के लिए स्वर्णिम दौर होगा। औद्योगिक क्षेत्रों की इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सभी मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराया जाएगा। उक्त वक्तव्य प्रदेश के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को सैनिक सोसायटी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कहे।
इससे पूर्व सैनिक कॉलोनी के प्रधान राकेश धुना, दीपक विरमानी, वरुण मनचंदा, साहिल अरोड़ा, आशीष मनचंदा, चन्दर विरमानी, विपिन विरमानी, उप-प्रधान अनीता दहिया, जयभगवान शर्मा, जरमैन सिंह, ओम निरंकार, महावीर सिंह, बी एस राघव, प्रताप भड़ाना, सुनील भड़ाना, शाहिद रजा, राजेन्द्र पालीवाल, हरभगवान भाटिया एवं एम एल कुकरेजा आदि ने गोयल का फूल-मालाओं एवं बुके देकर सम्मानित किया। कॉलोनी के प्रधान राकेश धुना ने कहा कि विपुल गोयल को केन्द्रीय मंत्री बनाकर मुख्यमंत्री ने जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है और गोयल की मेहनत और कार्य निष्ठा से प्रभावित होकर उनको उद्योग एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिस पर वह पूरी तरह खरे उतरेंगे और फरीदाबाद के उद्योग को नई गति प्रदान करेंगे।
इस मौके पर केबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एवं मनोहरलाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 6 महीने के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, फरीदाबाद में मदर यूनिट लगाने सहित पैरिफरी रोड को पूरा करने सहित मैट्रो का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे, जिससे विदेशी कंपनियां यहां आकर निवेश के लिए प्रोत्साहित हों। गोयल ने कहा कि बिजली की दरें कम करने, गुणवत्त युक्त पार्किग की व्यवस्था, उच्चस्तरीय आईटीआई स्थापित करने तथा पर्यावरण की विशेष ध्यान दिया जाएगा। एक समय में जो फरीदाबाद की जो दुर्दशा हुई थी वो किसी से छिपी नहीं है, मगर जल्द ही फरीदाबाद का खोया हुआ स्वरूप वापिस लाया जाएगा और विश्व पटल पर इसका नाम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं, जिससे विकास की गति में थोड़ी रुकावट जरूर आती है, मगर धीरे-धीरे भ्रष्ट अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की आदत हो जाएगी। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, सडक़, सीवर, पानी आदि के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर फण्ड मुहैया कराने का आश्वासन भी कॉलोनीवासियों को दिया।
Post A Comment:
0 comments: