Faridabad 22 August: 15 - 22 अगस्त तक पूरे देश में शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्राओ का दौर लगातार जारी है जिसके चलते आज बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सीपीएस सीमा त्रिखा और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए लोगो को सन्देश दिया। रैली में सीपीएस सीमा त्रिखा के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री ने खुद बाईक चालाई और बड़खल क्षेत्रवासियों को तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहीदों का सम्मान और एकजुट रहने का संदेश भी दिया। रैली में सैंकडों बाईकों पर सवार युवकों व कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाये।
आज पूरे देश में 15 - 22 अगस्त तक शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है, भाजपा सरकार ने इस बार स्वतन्त्रता दिवस को पूरे हफ्ते के लिये पूरे देश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालकर मनाने का फेंसला लिया है, इसी तर्ज पर बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सीपीएस सीमा त्रिखा और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए लोगो को सन्देश दिया।
तिरंगा रैली में फरीदाबाद के सैंकडों युवओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बाईकों पर बैठ हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आये। रैली की अध्यक्षता स्वंय सीपीएस सीमा त्रिखा ने अपने विधानसभा क्षेत्र से की जबकि राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ख़ास तौर पर इस रैली में लोगो का हौसला बढ़ाने के लिए आये. इस मौके पर तिरंगा यात्रा की आयोजक सीमा त्रिखा ने कहा की देश की आज़ादी में शहीद हुए शहीदों को इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से याद किया जा रहा है।
केंद्रीयराज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि इस बार पूरे देश में 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, इसी कडी में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाने के लिये तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं जो कि 15 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा में निकाली जायेगी। इस यात्रा का संदेश उन शहीदों के सम्मान के लिये हैं जिन्होंने इस देश के लिये आजादी और आने वाली पीढी से कुछ उपेक्षायें रखी है इसलिये सभी को संदेश दिया जा रहा है कि शहीदों की उपेक्षाओं पर खरे उतरें और उनकी आजादी को भुलायें नहीं।
Post A Comment:
0 comments: