Followers

ज्ञानचन्द भडाना 'श्री रामलीला सेवा समिति सेक्टर 37' के प्रधान नियुक्त

gyanchand bhadana, sri ramleela seca samiti, sector 37 faridabad news,

फरीदाबाद, 22 अगस्त: 'श्री रामलीला सेवा समिति' सेक्टर 37 की नई कार्यकारिणी  का  गठन सम्पन्न हो गया है जिसमें सर्वसम्मति से ज्ञानचन्द भडाना को प्रधान एवं सुनील कुमार चाटली को महासचिव चुना गया।

श्री रामलीलाेवा समिति के मीडियी प्रभा़री एसएनएन मिश्रा नें यह जानकारी देते हुए बताया कि आज का सर्वसम्मत चुनाव चुनाव अधिकारी जेएल खन्ना की देखऱेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान विजय कुमार, शिवमंदिर के प्रधान दलबीर अग्रवाल,आरडब्ल्यूए सेक्टर 37  के प्रधान अर्जुन वालिया एवं कन्फरडेशन आफ आरडब्ल्यूए फरीदाबाद की सचिव एवं आरडब्ल्यूए सेक्टर 37 की पूर्व प्रधान श्रीमती आशाशर्मा विशेष रुप से उपस्थित थी। 

आज के चुनाव में बरिष्ठ उपप्रधान केहर सिंह भाटी एवं पवन मलिक उप प्रधान आरएलझावर, सह सचिव प्रमोद पाठक एवं डीके तिवारी, कोषाध्यकष श्यामसुंदर जेटली उप कोषाध्यकष पीएन धमीजा एवं मीडिया प्रमुख एसएनएन मिश्रा समेत 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन हुआ। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: