Followers

हथीन विधानसभा क्षेत्र के रीड़का गाँव में कुछ हप्तों में चार दर्जन मोरों की मौत से लोग दुखी

hathin-reedka-village-news-4-dozen-peacock-death-hindi-news

पलवल, 9 मई: पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के रीड़का गाँव से दर्दनाक खबर है. किसी बीमारी के चलते भारत का राष्ट्रीय पक्षी कहे जाने वाले लगभग चार दर्जन मोरों की मौत हो गयी. इतने मोरों की मौत से आस पास के लोग भी दुखी हैं.

इस गांव के रहने वाले समय सिंह यादव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव में मोरों के मरने का सिलसिला जारी है. मोरों में ऐसी क्या बीमारी फैल गई है जो आए दिन मर रहे हैं। समय सिंह ने बताया कि मोरों का इलाज पशु चिकित्सक पन्नालाल कर रहे हैं। लेकिन बीमारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस संदर्भ में जब पशु चिकित्सक पन्ना लाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई मोरों में चिचडियां भी लगी हुई मिली थी। चिचडियां सारा खून चूस जाती हैं। जिससे पांव कमजोर हो जाते हैं लगातार कमजोरी आती रहती है। फिलहाल मोरों को जाँच के लिए हिसार यूनिवर्सिटी भेजा गया है. कल तक कुछ न कुछ परिणाम आ सकता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: