Followers

हथीन के इनेलो विधायक कहर सिंह रावत के खिलाफ बहीन थाने में दर्ज हुआ केस

hathin-mla-kahar-singh-rawat-fir-registered-in-bahin-thana-palwal

पलवल, 29 मई: पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के इनेलो विधायक कहर सिंह रावत एवं उनके गनर वेद प्रकाश के खिलाफ जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अभय सिंह के साथ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने का मामला बहीन थाने में दर्ज किया गया है।

विधायक केहर सिंह रावत पर आरोप है कि 20 मई को विधायक व उनके सुरक्षा कर्मी ने नांगल जाट निवासी अभय सिंह पंप ऑपरेटर के साथ मारपीट की। वहीं दूसरी तरफ विधायक केहर सिंह ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर ने ही सुरक्षाकर्मी की वर्दी फाड़ी थी तथा धक्का-मुक्की की, जिसकी शिकायत उसी दिन बहीन थाने में कर दी गई।

20 मई को विधायक केहर सिंह रावत ने अपने गांव नांगल जाट की चौपाल पर पलवल में जेल भरो आंदोलन के लिए ग्रामीणों की बैठक बुलाई थी। वहां पर गांव के लोगों ने पेयजल समस्या की बात विधायक के समक्ष रखी थी। बताया गया है कि विधायक के समक्ष गांव के लोगों ने गांव के ही पंप ऑपरेटर अभय सिंह द्वारा पानी नहीं छोड़ने की शिकायत की थी। रास्ते में पंप ऑपरेटर अभय सिंह मिल गया। 

उन्होंने पानी की समस्या को लेकर उनसे बात की। अभय सिंह का आरोप है कि विधायक केहर सिंह व उसके सुरक्षा कर्मी वेद प्रकाश ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी गई। बहीन थाना पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ की शिकायत पर विधायक व उसके सुरक्षा कर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: