Followers

अनखीर गाँव में रोड पर भरा गटर का पानी, रोड के बीच में डिवाइडर भी खतरनाक, गिरते हैं बाइक सवार

faridabad-ankheer-road-keechad-gandagi-mcf-sarkar-may-take-care

फरीदाबाद: अनखीर गाँव में रोड पर गटर का पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से रोड पर कीचड फ़ैल रहा है, कीचड के बीच में बिजली का खम्बा भी लगा है जो टेढ़ा हो चुका है और कभी भी गिर सकता है, फोटो में आप देख सकते हैं.

इतना ही नहीं, रोड के बीच में सीमेंटेड स्लैब का डिवाइडर भी खतरनाक है जिसकी वजह से रोजाना बाइक सवार फिसलते हैं और अपने हाथ पैर तुड़वा बैठते हैं.

स्थानीय निवासी हरेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि वह रोजाना कम से कम 20-30 बाइक सवारों को इस स्लैब डिवाइडर की वजह से फिसलते हुए देखते हैं. कीचड की वजह से भी बदबू और बीमारियां फ़ैल रही हैं, फरीदाबाद प्रशासन एवं नगर निगम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे, हम इसकी मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: