Followers

जनता के हाथो में मेरी जिंदगी का बटन, जीतूंगा तो जियूँगा, हारूंगा तो मरूंगा: नारायण दत्त शर्मा

badarpur-bsp-candidate-narayan-dutt-sharma-news

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है, चुनाव प्रचार में सिर्फ दो दिन बाकी हैं, 8 फ़रवरी को चुनाव होने वाले हैं और 11 फ़रवरी को नतीजे आएंगे। बदरपुर के पूर्व आप विधायक और वर्तमान बसपा उम्मीदवार नारायणदत्त शर्मा भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से लगे हैं लेकिन उन्होंने जनता के सामने अजीब सी शर्त रख दी है।

नारायण दत्त शर्मा अपनी हर रैली में खूब रोते हैं और जनता से कहते हैं की मेरी जिंदगी का बटन आपके हाथ में है, अगर आपने मुझे वोट दिया तो मेरी जीत होगी और मैं जियूँगा लेकिन अगर मेरी हार हुई तो आप लोग मेरी लाश देखोगे।

नारायण दत्त शर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को धोखेबाज बताते हैं, उनका आरोप है की अरविन्द केजरीवाल ने करीब 10 करोड़ रुपये में बदरपुर की टिकट भू माफिया रामसिंह को बेच दी है। यही बात कहकर वह रोने लगते हैं। अब देखते हैं की जनता उनके आंसुओं को देखकर उन्हें दोबारा वोट देती है या किसी और को विधायक बनाती है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

0 comments: