Followers

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा नेता वरुण गाँधी ने हरियाणा भाजपा सरकार को एक साथ घेरा

Unemployment in Haryana, BJP MP Varun Gandhi slams Haryana BJP Sarkar supported by Congress MP Deepender Singh Hooda

varun-gandhi-and-deepender-singh-hooda-attack-haryana-bjp-sarkar-for-unemployment
 

फरीदाबाद: कहने को तो वरुण गाँधी भाजपा सांसद हैं लेकिन आजकल वह कांग्रेस के सुर में बोल रहे हैं, इसका कारण यह भी हो सकता है कि इस बार मोदी सरकार ने उनकी माँ मेनका गाँधी को केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनाया और वरुण गाँधी को भी कोई बड़ा पद नही दिया गया। 

अब वरुण गाँधी केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा भाजपा सरकार के पीछे पड़ गए हैं जिसमें उनका साथ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी दिया है और दोनों ने एक साथ हरियाणा सरकार को घेरा है। 

पहले वरुण गाँधी ने एक अखबार की खबर को कोट करते हुए लिखा - आंकड़े झूठ नहीं बोलते! देश की बेरोजगारी दर 7.8%, हरियाणा की बेरोजगारी दर 30.6%, 19 साल का हर दूसरा युवा बेरोजगार। प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार पद खाली। अग्निवीर युवा 4 वर्षों के बाद बेरोजगारी के इन्हीं आंकड़ों का हिस्सा बन जाएँगे।युवा बेरोजगारी के आंकड़ें या देश का भविष्य?

उसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हीं की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा - हुड्डा सरकार के दौरान प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार सृजन, खेल-खिलाड़ी, खेती व खुशहाली में नंबर 1 हरियाणा को BJP-JJP ने बेरोजगारी, नशा, अपराध, महंगाई, किसान-युवा-ग़रीब पर अत्याचार समेत हर नकारात्मक पैमाने में नंबर 1 बना दिया है। क्योंकि हरियाणा में हरियाणवी विरोधी सरकार है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: