Followers

CM केजरीवाल ने अपनी और विधायकों की सैलरी लाखों रुपये बढ़ा ली, इसके अलावा हर साल 10% बढ़ेगी सैलरी

delhi-mlas-salary-increased-by-cm-arvind-kejriwal-aap-sarkar
 

दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, दिल्ली विधानसभा ने बिल पास किया है जिसके बाद मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों, विधानसभा स्पीकर और अन्य बड़े पदों के नेताओं और विधायकों की सैलरी में काफी वृद्धि हो जाएगीऔर दिल्ली के विधायक भारत में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले विधायक बन जाएंगे बस बिल को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलना बाकी है जो सिर्फ फॉर्मेलिटी है.

इससे पहले यह बिल दो महीनें पहले गृह मंत्रलाय से पास हो चुका है और दिल्ली के उप-राज्यपाल के द्वारा भी बिल पास कर दिया गया है.

According to Financial Express मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कुल सैलरी पहले 1,20,000 थी जो अब 3,67,670 हो गयी है। इनकी सैलरी में 2,47,670 रुपये की वृद्धि हुई है. इस सैलरी में सबकुछ जोड़ा गया है और यही सैलरी सभी मंत्रियों, विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप और लीडर ऑफ़ अपोजिशन की भी होगी। 

अगर विधायकों की टोटल सैलरी की बात करें तो पहले कुल सैलरी 88000 थी जो अब बढ़कर 210000 हो गयी है और इनकी सैलरी में भी 122000 रुपये की वृद्धि हुई है। 

मतलब विधायकों की सैलरी में करीब ढाई गुना की वृद्धि हुई है जबकि मुख्यमंत्री, मंत्री आदि की सैलरी में करीब तीन गुना की वृद्धि हुई है। 

सैलरी वृद्धि का सबसे अधिक फायदा आम आदमी पार्टी के विधायकों को होगा क्योंकि दिल्ली में इनकी एकतरफा जीत हुई थी और अधिकतर विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। 

सोर्स: AAP govt hikes MLA salary in Delhi by 400%: Who gets what in 10 brief points

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

0 comments: