Followers

लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो शराब तस्कर बन गया टीकाराम, क्राइम ब्रांच DLF ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

crime-branch-dlf-arrested-wine-smuggler-tikaram

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम टीकाराम है जो फरीदाबाद की बसेल्वा कॉलोनी का निवासी है। 

क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना ओल्ड एरिया में गश्त कर रही थी की गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने ठैया पर अवैध शराब बेचने का काम करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से देसी शराब की 2 तथा अंग्रेजी शराब की 1 पेटी बरामद की गई। 

आरोपी से जब शराब बेचने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था परंतु लोकडाउन में नौकरी छूट जाने के पश्चात इसे कोई काम नहीं मिला इसलिए उसने शराब बेचना शुरू कर दिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: