Followers

हरियाणा नगर परिषद् चुनाव में 'AAP' की सभी 18 सीटों पर करारी हार, कई पर जमानत जब्त

aap-loses-all-18-seats-in-haryana-municipal-council-elections

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बड़े-बड़े दावे करने वाली 'आम आदमी पार्टी' को हरियाणा निकाय चुनाव में करारा झटका लगा है, हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हुआ था, नगर परिषद् की सभी 18 सीटों पर 'आम आदमी पार्टी' की करारी हार हुई है, कई सीटों पर AAP उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई है. 18 नगर परिषदों में भाजपा ने 10 सीटें जीती, 6 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की, 1 सीट पर जजपा और एक सीट पर इनेलो ने जीत हासिल की.

सभी 18 नगर-परिषदों पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची।

  1. गोहाना - रजनी विरमानी, भाजपा
  2. जींद - अनुराधा सैनी, भाजपा।
  3. झज्जर - जिले सिंह, भाजपा।
  4. बहादुरगढ़- सरोज, भाजपा। 
  5. चरखी-दादरी - बख्शीराम सैनी, भाजपा।
  6. सोहना - अंजू, भाजपा।
  7. फतेहाबाद - राजेंद्र सिंह, भाजपा।
  8. कालका - कृष्णलाल लाम्बा, भाजपा।
  9. कैथल - सुभी गर्ग, भाजपा।
  10. पलवल- डॉ यशपाल, भाजपा।
  11. नारनौल - कमलेश, निर्दलीय
  12. हाँसी - प्रवीण अल्लावधी, निर्दलीय।
  13. नरवाना - मुकेश रानी, निर्दलीय।
  14. भिवानी - प्रीती चौहान, निर्दलीय।
  15. टोहाना - नरेश कुमार, निर्दलीय 
  16. होडल - इंद्रेश कुमारी, निर्दलीय।
  17. नूंह - संजय कुमार, जजपा।
  18. मंडी डबवाली - टेकचंद छाबड़ा, इनेलो।

आपको बता दें कि जब चुनाव आयोग ने हरियाणा निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था तब AAP के बड़े नेताओं ने दावा किया किया था कि पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी और इसके बाद विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके पंजाब की तरह हरियाणा में सरकार बनाएगी, फिलहाल हुआ इसका उल्टा, 18 नगर परिषदों में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला। इस हार से AAP को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में सुशील गुप्ता पार्टी के प्रभारी थे लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: