Followers

ओल्ड फरीदाबाद अहीरवाड़ा से आयी स्मार्ट सिटी की तस्वीरें, 2 साल से यही हाल

Faridabad Old Ahirwara Muhalla photo

faridabad-old-ahirwada-area-no-development-work
 

फरीदाबाद, 3 जनवरी: फरीदाबाद को करीब 6 वर्षों से स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, जब स्मार्ट सिटी की घोषणा हुई थी तो शहर के लोग बहुत खुश हो गए थे, लोगों को लगा था कि जल्द ही फरीदाबाद शहर चमकने लगेगा, सभी रोड खूबसूरत हो जाएंगे, गलियां चमक जाएंगी और सीवर सिस्टम सही हो जाएगा।

फरीदाबाद कितना स्मार्ट बना है ये तो आप लोग जानते ही होंगे, ये तस्वीरें ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़ा मोहल्ले से आई हैं. 

आज सुबह से हल्की हल्की बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़क पर कीचड जमा हो गया है, लोगों को दलदल में से होकर गुजरना पड़ रहा है, करीब 2 साल पहले सीवर के लिए  सड़कों को खोद दिया गया लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, अधिकतर जगहों पर गलियां खुदी हुई हैं और फिर से इन्हें बनाया नही गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: