Followers

77 लाख का बिजली बिल, 6 महीनें से परेशान थे ताऊजी, खबर लगाने के बाद हुआ काम, 1104 Rs भरा बिल

faridabad-old-dhbvn-corrected-bilji-bill-77-lakh-to-1104-news-hindi

फरीदाबाद, 16 मार्च: 77 लाख रुपये का बिजली बिल पाने वाले सेक्टर 28 के बिजली उपभोक्ता को 6 महीनें तक परेशान करने वाले बिजली विभाग ने आखिरकार बिल सही कर दिया है लेकिन इसके लिए हमें खबर छापनी पड़ी. हमने दो दिन पहले ही इस मामले को लेकर खबर छापी थी जिसके बाद बिजली विभाग ने मिनटों में पीड़ित उपभोक्ता का बिल सही कर दिया और 1104 रुपये किया। उपभोक्ता ने बिल भर दिया है.

corrected-bijli-bill-faridabad

यह पहला मामला नहीं है जब हरियाणा में किसी उपभोक्ता को लाखों रुपये का फर्जी बिल थमाया गया है, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन हरियाणा सरकार ऐसे निकम्मे, लापरवाह और अनपढ़ कर्मचारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती, गलती ये लोग करते हैं लेकिन सजा निर्दोष उपभोक्ता को भुगतनी पड़ती है और लोगों को कई कई महीनें दफ्तरों के चक्कर कटवाते हैं और उनका मानसिक उत्पीड़न करते हैं, कई लोग तो जनता से बदतमीजी से बात करते हैं.

सेक्टर 28 के रहने वाले सुरेंद्र कुमार सचदेवा को सितम्बर 2019 में 77 लाख रुपये का गलत बिल थमाया गया. तब से वह बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से सही बिल आज तक नहीं मिला, हर बिल में कोई ना कोई गलती कर दी जाती है और उन्हें बार बार दफ्तर के चक्कर कटवाए जाते हैं.

सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने बताया कि उनका अकाउंट उनकी पत्नी उषा रानी के नाम पर है, अकाउंट नंबर - 6149122857 है और बिल नंबर - 614914309113 था, जिसमें 77.18 लाख रुपये का बिल थमाया गया था.


उसके बाद सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने शुरू किये, लिखित शिकायत दी तो उनका बिल रिवाइज करके 3525 रुपये कर दिया गया लेकिन 2.30 लाख रुपये सरचार्ज फिर से जोड़ दिया गया जबकि इसे ख़त्म करना चाहिए था. यह बिल उन्हें 20 जनवरी 2020 को दिया गया.


इस बिल को सही करवाने के लिए सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने फिर से दौड़भाग शुरू की लेकिन बिल सही नहीं किया गया और मार्च को मिले बिल में सरचार्ज जोड़कर सिर्फ 36 यूनिट का बिल 8028 रुपये बनाया गया है. देखिये - 


सुरेंद्र कुमार सचदेवा का कहना है कि हर बिल में बिजली विभाग वाले गलती कर रहे हैं और वे जब दफ्तर के चक्कर काटते हैं तो बिल रिवाइज कर देते हैं लेकिन बिल पूरी तरह से सही नहीं करते ताकि अगली बार उन्हें फिर से ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर 19 में बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ें।

सुरेंद्र कुमार सचदेवा ने बताया कि वह पिछले 6-7 महीनें से बिजली बिल पूरी तरह से सही करवाने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बिजली कर्मचारियों की गलती की सजा उन्हें दी जा रही है, उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि ऐसे लापरवाह, निकम्मे और जनता को परेशान करने वाले सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: