डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर 8 थाना प्रभारी नवीन कुमार व उनकी टीम ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोहताश है जो सेक्टर 15 स्थित एसबीआई बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।
12 सितंबर को सेक्टर 8 थाने में दुष्कर्म तथा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि वह एक वर्ष पहले सितंबर 2022 में अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए नीलम फ्लाईओवर के पास स्थित एसबीआई बैंक में गई थी जहां पर उसकी मुलाकात आरोपी रोहताश के साथ हुई थी। रोहताश ने उसे कहा कि आज उसका आधार कार्ड नहीं बन पाएगा क्योंकि मशीन खराब है और इस बहाने से उसने महिला का नंबर ले लिया और कहा कि जब मशीन चलेगी वह उसे फोन करके बता देगा।
इसके साथ ही आरोपी ने महिला का पता भी ले लिया और कहा की इस पत्ते के आसपास तो उसके रिश्तेदारी है। इसके पश्चात आरोपी महिला की कॉलोनी में चक्कर काटने लगा। उसने पीड़ित महिला की बेटी का आधार कार्ड भी बैंक के माध्यम से बनवा दिया और धीरे-धीरे आरोपी उससे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करने लगा। इसके पश्चात आरोपी ने महिला के पति के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करते हैं। इसके पश्चात रोहताश महिला को फोन करने लगा और महिला के साथ दोस्ती कर ली।
फरवरी 2023 में जब महिला का पति बाहर गया हुआ था तो आरोपी महिला के घर आया और उसके साथ संबंध बनाए और उसके कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए। आरोपी महिला के घर आजा- जाता रहा और घर पर ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। आरोपी ने एफडी करवाने के नाम से महिला से एक लाख से अधिक रुपए ऐंठ लिए। महिला ने तंग आकर यह बात अपने पति को बताइ तो उसके पति ने आरोपी रोहताश से बात की तो आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी और बाद में अपना ट्रांसफर दूसरी ब्रांच में करवा लिया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई और कल पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 15 एसबीआई बैंक से काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उसके कब्जे से महिला से लिए गए पैसे बरामद किए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: