बल्लभगढ़ में मलेरना रोड पर आज एक दुखद हादसा हो गया, मकान की छत गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोग घायल हैं, सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और बल्लभगढ़ के एसडीएम भी पहुंचे। आदर्शनगर गली नंबर-4 में ये दुःखद हादसा आज दोपहर लगभग ढाई बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक़, मकान के ऊपर गाटर-पत्थर की छत बनाई जा रही थी, लेकिन निर्माण के दौरान ही छत नीचे ढह गई जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, मृतकों में एक मजदूर है, दूसरे मकान मालिक हैं.
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि कुल 6 लोग थे, जिसमें दो लंच पर चले गए थे, एक आदमी सबसे ऊपर छत पर था, जबकि 3 बंदे उसके नीचे आग सेंक रहे थे, इसी दौरान गाटर बैंड हुआ और पूरी छत नीचे गिर गई, नीचे आग सेंक रहे तीनों लोग छत के नीचे दब गए, पुलिस-प्रसाशन ने स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से दो की मृत्यु हो चुकी थी, एक की हालत सीरियस थी, जिसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया. बाकि आप नीचे वीडियो देख सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: