Followers

फरीदाबाद: हल्का पटवारी और तहसीलदार पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

fir-filed-against-the-halka-patwari-and-tehsildar


फरीदाबाद के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, शाखा सिकरौना के वरिष्ठ प्रबंधक विजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने भनकपुर निवासी रोशन लाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, रोशन लाल ने बैंक से 75,000 रुपये का लोन लिया था और इसके बदले अपनी कृषि भूमि को बैंक में रहन रखा था। हालांकि, बिना लोन चुकाए उन्होंने इस संपत्ति को अन्य व्यक्ति को बेच दिया। आरोप है कि उन्होंने हल्का पटवारी और तहसीलदार गौछी की मदद से सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

इस मामले की जानकारी बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक को हुई, जिन्होंने 8 नवंबर 2023 को पुलिस चौकी सिकरौना में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बैंक प्रबंधन का आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले में अनदेखी की जा रही है, जिससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ है। बैंक का कहना है कि आरोपी ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया और बैंक की संपत्ति को अवैध रूप से बेचा।

अब, बैंक प्रबंधन ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने रोशन लाल, हल्का पटवारी और तहसीलदार गौछी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। बैंक ने अनुरोध किया है कि आरोपियों से लोन राशि की वसूली कराई जाए ताकि बैंक को हुए नुकसान की भरपाई हो सके। बैंक की शिकायत पर सेक्टर - 58 पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Post A Comment:

0 comments: