Followers

बल्लभगढ़ में OYO में हो रहे कांड का विरोध करने पर दबंगों ने 2 लोगों को पीटा, 1 का टूटा दांत

oyo-ballabhgarh-news-in-hindi


बल्लभगढ़ में रेलवे रोड पर नवलू कॉलोनी अब OYO नगरी के नाम से बदनाम हो गई है, गंदा धंधा दिनदहाड़े चलने लगा है, OYO में चल रहे गंदे धंधे का विरोध करने पर दो लोगों की बेरहमी से पिटाई हो गई, यशवीर सिंह और उनके भाई गोविन्द को दबंगों ने पीट दिया। यशवीर सिंह की शिकायत पर थाना बल्लभगढ़ सिटी में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 117(2), 126, 190, 191(3), 324(4), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है. 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में यशवीर सिंह ने बताया कि मै यशवीर सिह 1नवलू कलोनी बल्लबगढ का रहने वाला हूँ, जो नवलू कॉलोनी मे स्मार्ट सिटी गैस्ट हाऊस के नाम से है, । हमारे सामने दूसरा OYO होटल हरिचन्द के मकान न0 7 गली न0 1 मे कुछ लोगो ने जिनमे योगेश , जानू , भगत जी ने मिलकर हरिचन्द से किराये पर ले रखा है। ये तीनों मिलकर औरत लाकर अपने गेस्ट हॉउस में गलत काम करवाते है और गली मे भी औरतो को खङा कर देते है। 

यशवीर सिंह ने कहा कि यह सब गलत काम देखकर मैंने 27 मार्च को तीनों चारों व्यक्तियों से कहा कि भाई साहब इस तरह गैस्ट हाऊस के सामने औरत खङा करना और गलत काम करवाना  हम सभी की बदनामी होती है जिस पर उक्त चारो ने कहा हमारा गैस्ट हाऊस हम चाहे वैसा करेगे और चारो मेरे ऊपर गर्म हो गये। मै उक्त चारो की नियत देखकर अपने गैस्ट हाऊस मे चला गया जब मै चारो को उक्त बाते कह कर अपने गैस्ट हाऊस के अन्दर जाकर बाहर आकर टहल रहा था कि 15-20 मिनट बाद जानू . आकाश ठाकुर , रवि ,योगेश व एक अन्य लङका जिसका मै नाम नही जानता जिसको भगत जी के नाम से पुकार जाता है। उसके साथ 5-7 लङके हममशोरा लाठी -  डंडो से लेस होकर मुझे रोका तथा जानू ने मेरे कमर को अपने हाथ से डंडा अर्थात लाठी मारी तथा जानू ने ही दूसरी लाठी मेरे बाये हाथ पर मारी तथा बाकियो ने मुझे घेर रखा था. 

जब मैने शोर मचाया तो गैस्ट हाऊस के अन्दर से मेरे छोटा भाई गोविन्द मौके पर आया तो उक्त लोगो ने मेरे भाई को पकङ कर लात, घूसों, डन्डे मारे व आकाश ठाकुर ने और रवि ने मेरे भाई गोविन्द के सिर मे लाठी मारी तथा आकाश ठाकुर ने अपनी लाठी से मेरे भाई के मुंह पर मारी जिससे मेरे भाई का सामने वाला ऊपर का दांत भी आधा टूट गया। 

इन सभी ने हम दोनो भाईयो को लात घूसों से मारा, हम हाथ पाव जोङकर इन लोगो से अपना बचाव करके अपने गैस्ट हाऊस मे चले गये। इस दोरान इन लोगो ने लाठी डंडो व पत्थरो से मेरे गाङी क्रेटा न0 HR 29 AW3089 को बुरी तरह DAMAGE कर दिया। मैने अपने पापा और दोस्त लक्ष्मण को फोन किया तथा मौके पर पहुंचकर मेरे पापा ने पुलिस को फोन किया। 

इस घटना में मेरी सोने की चैन और कुछ रुपये भी गिर गये। पुलिस के आने के बाद मैनें, मेरा भाई और मेरे पापा ने मौके से पैसे व चैन की तलाश की लेकिन नही मिला।  हो सकता है कि उक्त हमलावर ले गये हो। यशवीर ने कहा कि इस वारदात को वहां से गुजर रहे लोगों ने भी देखा। घटना के बाद मेरे पिता व पुलिस हमे HOSPITAL BALLABGARH मे ले गये. यशवीर ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: