Followers

फरीदाबाद: विपुल प्लाजा में पार्टी करने गए युवक को बाउंसरों ने पीटा, पुलिस ने दर्ज की FIR

Bouncers-beaten-a-young-man-who-went-to-party-at-vipul-plaza


नहरपार सेक्टर-81 में स्थित HOTEL DORRENCE VIPUL PLAZA में पार्टी करने गए गौरव मित्तल नाम के युवक की बाउंसरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, घायल युवक की शिकायत पर BPTP थाने में बाउंसरों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 315, 118(1), 3(5), 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

सेक्टर-7 निवासी गौरव मित्तल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 28 मार्च को मैं और मेरे दोस्त अभिषेक मित्तल और राकेश व अन्य दोस्त  पार्टी करने के लिए HOTEL DORRENCE VIPUL PLAZA SEC-81 में गए थे, वहां पर हम सभी ने खाना पीना खाया उसके बाद मै पेशाब करने के लिए WASHROOM में गया था जहाँ पर मेरी HOTEL के BOUNCER सिकंदर के साथ कहासुनी हो गई. 

कहासुनी की आवाज सुनकर सिकंदर के साथ 1 अन्य BOUNCER भी वहा पर आ गए, सिकंदर व 1 अन्य BOUNCER ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे मेरे सिर, आँख व अन्य शरीर पर चोटे आई है। ज्यादा चोट लगने व नीचे गिरने से मै बहोश हो गया था। थोडी देर बाद मेरे साथियो ने मुझे उठाया तो मेरे को होश आया तो फिर भी न दोनो BOUNCER ने होटल से निकलते वक्त मेरे को जान से मारने की धमकी दी है। गौरव ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: