Followers

फरीदाबाद: जावेद और शाहिद ने 3 मजदूरों का अपहरण कर अंगूठा लगवाकर बैंक खातों से निकाले पैसे

kidnapping-case-in-ballabhgarh


थाना सिटी बल्लभगढ़ क्षेत्र में तीन मजदूरों के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित मजदूरों को नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने पहले अगवा किया, फिर उन्हें हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में बंधक बना लिया गया। वहां जबरन उनके आधार कार्ड लेकर अंगूठे की मशीन से फिंगरप्रिंट लिए गए और बैंक खाते खुलवाकर उनसे रुपये निकाल लिए गए।

पीड़ित सन्दीप पुत्र भगवती प्रसाद निवासी घुसराना हरिसिंह, जिला बुलंदशहर, हाल किरायेदार रविंद्र कपासिया, गांव मिर्जापुर बल्लभगढ़ ने थाना सिटी बल्लभगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है। सन्दीप के साथ ऐनुल पुत्र रज्जू निवासी फिरोजाबाद और अखिलेश कुमार पुत्र गंगाराम शर्मा निवासी फैजाबाद, हाल किरायेदार बल्लभगढ़ भी घटना का शिकार हुए।

घटना दिनांक 2 अप्रैल 2025 की है, जब सुबह करीब 9 बजे ये तीनों मजदूरी की तलाश में अम्बेडकर चौक, बल्लभगढ़ पहुंचे थे। उसी दौरान सफेद स्विफ्ट डिजायर (DL1ZB3555) कार में सवार दो युवक, जो खुद को जावेद और शाहिद नाम से बता रहे थे, मजदूरी का काम दिलवाने का झांसा देकर इन्हें गाड़ी में बैठा कर ले गए।

पहले आधार कार्ड की मांग कर, उन्हें उनके किराये के कमरे में ले जाकर कार्ड मंगवाया गया और फिर फरीदाबाद से बाहर नूंह जिले के रिंगड गांव के खेतों में ले जाया गया। वहां पहले से मौजूद 8–10 अन्य लोगों ने उन्हें जबरदस्ती बंधक बना लिया। सभी पीड़ितों के फिंगरप्रिंट लेकर फर्जी बैंक खाते खुलवाए गए और उनसे पैसे भी निकाले गए।

जावेद और शाहिद द्वारा अपहरण, धमकी, और धोखाधड़ी करने के बाद, मजदूरों को वापस फरीदाबाद छोड़ दिया गया। घटना की जानकारी जब पीड़ितों ने अपने परिवारों को दी, तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Crime

Post A Comment:

0 comments: