Followers

फरीदाबाद: महिला से 14,20,500 रूपये ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-3-accused


फरीदाबाद, 3 अप्रैल – टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां डिजिटल लेन-देन आसान हुआ है, वहीं साइबर ठग भी लगातार लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। फरीदाबाद में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई ठगी

पीड़िता, जो कि फरीदाबाद के सेक्टर 15 की निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हुईं। ग्रुप में ठगों ने खुद को एक निजी बैंक का अधिकारी बताया और निवेश के लिए उन्हें प्रेरित किया।

ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया

शुरुआत में महिला ने ठगों के बताए अनुसार एक ऐप डाउनलोड किया, जिसे निजी बैंक का "इंटरनल इंस्टीट्यूशनल अकाउंट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म" बताया गया। पहले निवेश के रूप में महिला ने 1.5 लाख रुपये लगाए और 87,000 रुपये का लाभ दिखाया गया। जब उन्होंने पैसे निकाले, तो 30% कमीशन काटने के बाद 85,000 रुपये मिले।

इसके बाद महिला ने 6 लाख रुपये का और निवेश किया और 2 लाख रुपये निकाल पाईं। फिर ठगों ने उन्हें "कोर ग्रुप" में शामिल करने के नाम पर 30 लाख रुपये निवेश करने को कहा। इस दौरान 30% टैक्स देने की शर्त रखी गई, जिससे महिला को शक हुआ और जब उन्होंने अपना पूरा निवेश वापस लेना चाहा तो नहीं निकाल पाईं।

14.2 लाख रुपये की ठगी

कुल मिलाकर महिला ने 17.05 लाख रुपये का निवेश किया, जिसमें से सिर्फ 2.85 लाख रुपये ही वापस मिले। शेष 14.2 लाख रुपये की ठगी हो गई।

जयपुर से तीन आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया:

विकाश तेतरवाल (22) – जिसने कमीशन पर अपना बैंक खाता ठगों को बेचा। राहुल टेलर (24) व संजय (25) – दोनों जयपुर में एक कॉल सेंटर में साथ काम कर चुके हैं और ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराया।

विकाश के बैंक खाते में ठगी के 1.25 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे और जानकारी जुटाई जा सके।

साइबर ठगी से बचाव के उपाय

सोशल मीडिया पर किसी भी निवेश योजना को आंख बंद करके न मानें।

अनजान व्हाट्सएप ग्रुप या लिंक पर क्लिक करने से बचें।

बैंक या सेबी जैसी संस्थाओं की वैधता खुद जांचें।

किसी भी अज्ञात ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रमाणिकता जांच लें।

किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।

फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी निवेश योजनाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: