बल्लभगढ़ के अग्रसेन चौक स्थित एक कार वॉशिंग सेंटर पर शुक्रवार को हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की गर्दन पर तलवार से वार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, कृष्ण पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गांव भतौला, अपने दोस्त पुनित और साले रविन्द्र के साथ 16 मई को दोपहर करीब 2 बजे सेक्टर-2, अटल पार्क के पास स्थित खुटेला कार वॉशिंग सेंटर पर अपनी स्विफ्ट कार (HR-51CQ-4907) की धुलाई करवाने पहुंचे थे। उन्होंने कार वॉश सेंटर बताया कि वे 2-3 घंटे बाद गाड़ी लेने आएंगे। शाम करीब 6 बजे जब वे गाड़ी लेने पहुंचे, तो गाड़ी की धुलाई नहीं हुई थी। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो स्टाफ ने बिजली ना होने की बात कही। इसी बात को लेकर वॉशिंग सेंटर का मालिक नीरज खुटेला झगड़ा करने लगा और गाली-गलौच शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर नीरज ने अपने परिवार के सदस्यों और 8-10 अन्य लड़कों को बुला लिया। सभी ने मिलकर कृष्ण, पुनित और रविन्द्र पर लाठी-डंडों और कुर्सियों से हमला कर दिया। इसके बाद नीरज खुटेला ने अपने ऑफिस से तलवार निकालकर हमला कर दिया। पुनित ने खुद को बचाने के लिए हाथ से वार रोका जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। वहीं, कृष्ण की गर्दन पर तलवार का वार हुआ जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। दोनों किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकले।
घटना के बाद कृष्ण ने अग्रसेन चौक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने नीरज खुटेला व अन्य आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं 115(2), 118(1), 191(3), 190, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: