मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दे कि विजय सिंह वासी सेक्टर 56 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-55 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 14 मार्च को उसके घर के पास स्थित मंदिर से कोई नामालूम दान पेटी चोरी करके ले गया, जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 58 में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 55 किस टीम ने कार्रवाई करते हुए जनकल्याण समिति मंदिर से दान पेटी व रुपए चोरी करने के मामले में अरबाज, अरशद वासी गांव मादलपुर तथा आकिब खान वासी गांव फतेहपुर तगा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से चोरी के ₹16000, दान पेटी व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों से सेक्टर 55 के मंदिर में भी चोरी करने की एक और वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: