रविवार रात को लगभग साढ़े 11 बजे 3 नंबर मस्जिद के पास कुणाल भड़ाना की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई,आनन-फ़ानन में एशियन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुणाल भड़ाना कांग्रेस नेता ज्योतिंद्र भड़ाना ( रिंकू ) के सगे भाई थे, इस मामलें में कुणाल के भाई रिंकू भड़ाना की शिकायत पर विजय समेत 4 लोगों के खिलाफ डबुआ थाने में आईपीसी की धारा 302, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है,
मैं सूचना पाकर मस्जिद चौक के पास पहुंचा तो मैने देखा कि बिल्लू ने मेरे भाई का हाथ पकड रखा था और विजय ने मेरे भाई कुनाल की छाती में गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर मैं अपना होश खो बैठा। बिल्लू व विजय अन्य दो लडको की मदद से अपनी सफ़ेद रंग की Swift गाडी में बैठाकर मौके से भाग गए। पहले से ही मेरे भाई कुनाल की विजय व बिल्लू के साथ रंजिश चली आ रही थी। ईन्दर व उसके साथी कुनाल को ईलाज के लिए एशियन हस्पताल सैक्टर 21-A फरीदाबाद लेकर गए। जहां पर डा0 साहब ने चैक करके मेरे भाई कुनाल को मृत घोषित कर दिया, ईन्दर व उसके साथी कुनाल की बॉडी को बीके अस्पताल की मोर्चरी में ले आये, मैं भी सूचना पाकर BKH फरीदाबाद की मोर्चरी पर पहुंचा हूँ.
रिंकू भड़ाना ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि विजय, बिल्लू व उसके दो अन्य साथियो ने मिलकर मेरे भाई कुनाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। विजय, बिल्लू व दो अन्य लडको के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए.
Post A Comment:
0 comments: