Followers

फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से 3 बार रौंदने की कोशिश, आरोपी साहिल कौशिक गिरफ्तार

faridabad-traffic-police-arrested-accused-sahil


फरीदाबाद के मेट्रो मोड़ पर एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी के दौरान एक कार चालक ने सिपाही को तीन बार जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बावजूद सिपाही सादिक ने बहादुरी दिखाते हुए कार चालक को धर दबोचा। 

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 121(1), 125, 132, 221, 281, 324(4), 324(5) और मोटर विहिकल एक्ट की धारा 100, 190(2), 177 के तहत मामला दर्ज किया है, कुल 12 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. 

घटना कल शाम करीब 6:30 बजे की है जब सिपाही सादीक (बेल्ट नं. 32) अपने इंचार्ज एसआई महावीर, होमगार्ड इंद्राज (बेल्ट नं. 528) और चालक होमगार्ड गौरव के साथ सरकारी जीप HR38GV6405 से वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बिना नंबर प्लेट की मारुति इग्निस कार आई, जिसके शीशों पर काली पट्टी लगी हुई थी।

पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चालक ने रुकने के बजाय जानबूझकर सिपाही सादीक को टक्कर मारने की कोशिश की। सिपाही बाल-बाल बचा, हालांकि कार उसके दाहिने कुल्हे को रगड़ते हुए निकल गई। आरोपी ने लगातार तीन बार सिपाही को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने की कोशिश की – एक बार मेट्रो मोड़ पर, दूसरी बार डबुआ रोड और तीसरी बार फागना चौक के पास।

पीछा करने के दौरान सिपाही सादीक ने राहगीर रजनीश शर्मा की बाइक (DL3SFU6541) की मदद ली और आरोपी का पीछा किया। आखिरकार जाम लगने के कारण कार चालक भाग नहीं सका और उसे पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना नाम साहिल कौशिक पुत्र वजीर कौशिक, निवासी D-499, डबुआ कॉलोनी, NIT फरीदाबाद बताया।

पकड़े जाने के बाद भी आरोपी तैश में था और उसने पुलिस से सहयोग नहीं किया। इंचार्ज द्वारा तुरंत पीपी टाउन नं. 2 पुलिस चौकी को सूचित किया गया और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिपाही सादीक को पैर में चोट आई है और उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचा।

आरोपी साहिल कौशिक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की कोशिश और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इसी मारुती इग्निस चालक ने दो दिन पहले प्याली चौक पर एक बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया था. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: