Followers

फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए अपनाया जाएगा इंदौर मॉडल, तरीका जानने के लिए इंदौर गए MCF कमिश्नर

indore-model-will-be-adopted-to-make-faridabad-clean

कागजों पर तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है लेकिन हकीकत में फरीदाबाद इस समय नरक सिटी बन चुका है, पूरे शहर में एक-दो सड़कें ही ठीक-ठाक हैं बाकि लगभग सभी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे मिल जाएंगे। थोड़ी सी बरसात होने पर पूरे शहर में पानी भर जाता है. जहां देखो, वहीँ सीवर ओवरफ्लो होता रहता है, अब फरीदाबाद को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए MCF कमिश्नर यशपाल यादव ने बीड़ा उठाया है, दावा किया है कि फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए इंदौर मॉडल अपनाया जाएगा। इंदौर कैसे स्वच्छ और सुन्दर है यह तरीका जानने के लिए निगमायुक्त यशपाल यादव और मुख्य अभियंता रामजी लाल इंदौर गए हुए हैं।

फरीदाबाद को साफ़-सुथरा बनाने के लिए निगमायुक्त यशपाल यादव पिछले साल से ही काम कर रहे हैं, लेकिन अभी इसका कोई असर नहीं दिख रहा है, पिछले साल दिसंबर महीनें में फरीदाबाद शहर में इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान चलाया गया था, एमसीएफ क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से अतिक्रमण हो गया. 

फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्नर यशपाल ने कहा है कि फरीदाबाद को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में नंबर वन शहर बनाया जाएगा। एमसीएफ क्षेत्र में में किसी भी एंक्रोचमेंट को नहीं छोड़ा जाएगा। एमसीएफ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन के लिए प्लानिंग तैयार की जा रही है। 

स्वच्छता अभियान के तहत अब एमसीएफ के कूड़ा करकट उठाने वाले कर्मचारी हर घर में दस्तक देंगे और जो घर कूड़ा नहीं डाल रहे उनकी निगरानी की जाएगी कि वह घर का गिला व सूखा कुड़ा कहां डाल रहे हैं। फरीदाबाद को स्वच्छ एवं सुन्दर और वायु प्रदूषण मुक्त बनाने में जागरूकता अभियान में हर फरीदाबाद वासी को भागीदार बनाया जा रहा है। 

एमसीएफ कमिश्नर यशपाल ने कहा कि नई बुनियादी सुविधाओं( इंफ्रास्ट्रक्चर) को बेहतर करने के साथ-साथ जो बुनियादी सुविधाएं एमसीएफ के पास है उसे भी बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: