Followers

खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लूटपाट करने वाला कुख्यात आरोपी चढ़ा फरीदाबाद पुलिस के हत्थे

faridabad-police-arrested-1-criminal

फरीदाबाद-  डीसीपी नरेंद्र कादयान द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अजय उर्फ राहुल स्थाई रुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मिश्रकापूरा गांव का तथा अस्थाई रुप से दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है। आरोपी ने बीपीटीपी के सेक्टर-75 में 23 जुलाई को एक स्कूटी स्नैचिंग की घटना को अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना बीपीटीपी में स्नैचिंग की धाराओं में दर्ज है। स्नैचिंग की गई स्कूटी पहले ही बरामद की जा चुकी है। 

पूछताछ में पता चला की आरोपी ने उत्तर प्रदेश के में कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के रघुपुरा थाने के एरिया में पुलिस के साथ मुठभेड की थी जिसमें आरोपी के पैर में गोली गली थी जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने काबू कर लिया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के बारे में खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही है। जिन्हे जल्द  गिरफ्तार किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: