Followers

घोटाले में 1 महीनें से जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन के 2 साथियों को भी ED ने किया गिरफ्तार

ed-arrested-2-associates-of-satyendra-Jain

घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के दो सहयोगियों को भी ED ने आज गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है, एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने आज दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के दो और सहयोगियों- अंकुश जैन और वैभव जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 30 मई को गिरफ्तार किया था, तब से जैन जेल में बंद हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने 7 जून सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के घर छापेमारी की, इस छापेमारी में जैन के और उनके करीबी के घर से करोड़ों रूपये कैश और लगभग दो किलो सोने के सिक्के जब्त किये थे, माना जा रहा है कि सत्येंद्र जैन से पूछताछ के बाद अब उनके सहयोगी अंकुश जैन और वैभव जैन को ED ने गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आप मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: