Followers

सिद्धू मूसेवाला की ह्त्या के आरोपी केजरीवाल और भगवंत मान हैं: प्रवेश वर्मा, भाजपा सांसद

pravesh-verma-tweeted-on-sidhu-moosewala-murder

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज मनसा जिले में गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, 28 वर्षीय सिंगर सिद्धू की ह्त्या के बाद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर कहा, ह्त्या के दोषी केजरीवाल और भगवंत मान हैं. दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का अगर कोई दोषी है तो वो अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान हैं. बिना किसी कारण के security हटा दी गयी और आज हत्या हो गयी। सिधू मूसेवाला ने चुनाव में कांग्रेस को सपोर्ट किया था। आप पार्टी को नहीं - क्या ये कारण था?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज मनसा जिले में गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, कल ही 28 वर्षीय सिंगर सिद्धू की सुरक्षा पंजाब सरकार ने हटाई थी, VIP कल्चर पर नकेल कसने की कवायद के तहत सीएम भगवंत मान ने सिद्धू सहित 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा कल हटा दी थी. सिद्धू के साथ 4 सुरक्षाकर्मीं हमेशा रहते थे. सुरक्षा हटते ही सिद्धू को गोलियों से भून दिया बदमाशों ने. सिद्धू की ह्त्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.

सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे, कांग्रेस ने उन्हें मनसा विधानसभा से टिकट भी दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि एक महींने पहले ही सिद्धू मूसेवाला ने अपने गाने 'बलि का बकरा' में आम आदमी पार्टी ( AAP ) समर्थकों को गद्दार करार दिया था. 28 वर्षीय सिद्धू की फैन फॉलोविंग लाखों में थी उनकी ह्त्या से हड़कंप मच गया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मूसेवाला की मौत आप नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति का नतीजा है। कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि किस आधार पर मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई। "सरकार को जवाब देना होगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: