Followers

फरीदाबाद पुलिस पर फायरिंग कर 3 साल से फरार चल रहे गौतस्कर वसीम को क्राइम ब्रांच ने नूंह से दबोचा

crime-branch-arrested-gautaskar-wasim-from-nooh

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने 2019 कि गौ तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी वसीम नहूं जिले के गांव फिरोजपुर का रहने वाला है। 

आरोपी वर्ष 2019 में दिल्ली से अपने साथियों के साथ गाड़ी में गाय लेकर जा रहा था। फरीदाबाद के थाना सेक्टर 58 के एरिया नेशनल मथुरा हाईवे पर नाका लगा हुआ था। आरोपियों ने पुलिस के नाके पर लगे वेरी गेट में टक्कर मार कर वेरी गेट को गिरा कर और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस टीम ने गौ रक्षक दल के मिलकर आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी को छपरोला मोड़ पर छोड़ कर भाग गए। गाड़ी और गायों को पुलिस टीम ने मौके से बरामद कर लिया गया था। 

गौ तस्करी के मुकदमे में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे दो देसी कट्टे बरामद किए जा चुके हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नहूं से गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: