Followers

कल फरीदाबाद के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

pm-modi-will-interact-with-the-beneficiaries-of-faridabad

फरीदाबाद, 30 मई। उपायुक्त जितेन्द्र  यादव ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं किर्यान्वित की गई है।जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं को भी जोड़ दिया जाए तो सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में लक्षित परिवारों की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित है। देश के गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में तमाम योजनाओं की शुरुआत की गई है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में विडियो कान्फ्रेंस के जरिये लोगों से मन की बात कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह दिशा-निर्देश अधिकारियो को दे रहे धे। जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजनाओं के उद्देश्यों की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री समय समय पर स्वयं इनकी समीक्षा करते रहे है। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री 31 मई मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के  जरिए देशभर में 13 योजनाओं के विभिन्न लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच व जनकल्याण के उद्देश्य से शुरू की गई योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं से लोगों के जीवन मे सुधार आने के साथ साथ उनके आर्थिक विकास के रास्ते भी खुले हैं। उन्होंने कहा कि "एक भारत- श्रेष्ठ भारत" के सुनहरे कल की संकल्पना के साथ शुरू की गई केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जिला के आर्थिक रूप से पिछड़े  परिवारों की वित्तीय स्थिति में सुधार सुनिश्चित किया जा रहा है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी कर्मठता के साथ प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ केंद्रीय योजनाओं को भी सीधे लाभार्थी तक पंहुचा रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला में जिस तरह से लाभपात्र परिवारों के हितों को सुरक्षित रखते हुए आर्थिक मजबूती प्रदान की जा रही है। उससे निश्चित ही उनका आने वाला कल सुनहरा होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त डाक्टर मोहम्मद इमजान रजा ने कहा कि  जिला में अब तक कई ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर मिल चुके हैं। अपने सपनों का आशियाना पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर भी संतोष के भाव है। उन्होंने कहा कि पक्के घर में रहने से जहां उन्हें बारिश के दिनों में परेशान नहीं होना पड़ता तो वहीं अन्य समस्याओं से भी उन्हें निजात मिल गई है। गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना से मिला सपनो का आशियाना  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से लाभार्थियों को मिला  हैं। पक्का मकान व शौचालय बनाने के लिए उन्हें योजना के तहत एक परिवार को लगभग 1.50 लाख रुपये की राशि मिली है , जिसकी सहायता से उन्होंने पक्का मकान व इज्जतघर यानी शौचालय बनाने का सपना पूरा किया। लाभार्थियों को कच्चे मकान में जगह कम पड़ने के साथ-साथ बारिश के मौसम में जल भराव संबंधी अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता था। वहीं शौच आदि कार्यो के लिए उन्हें खुले में जाना पड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व स्वच्छ भारत मिशन का लाभ लेकर उन्होंने अपने कच्चे घर को पक्का कराने के साथ-साथ शौचालय का भी निर्माण करवाया है  किसी भी व्यक्ति के जीवन में पक्का घर बनना एक सपने के पूरे होने जैसा है वही शौचालय के बनने से उनके आत्मसम्मान में भी वृद्धि हुई है। 

केंद्र सरकार की उपरोक्त योजनाओं साथ साथ लाभार्थियों को  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी मिला है। जिससे ना केवल उनके स्वास्थ्य में भी बदलाव आया है वहीं  ईंधन एकत्रित करने में जो उनका समय लगता था। उसे वे आर्थिक उन्नति के अन्य कार्यों में लगाती हैं। पीएम मातृ वंदना योजना व पोषण अभियान से  बल मिला है। कोरोना काल में आई आर्थिक कमजोरी के चलते उनकी गर्भावस्था अवधि व प्रसव की प्रक्रिया सरल नही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई मातृ वंदना योजना से ना केवल उन्हें पाँच हजार की राशि से आर्थिक लाभ मिला बल्कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित पोषण अभियान के तहत उनके व शिशु के स्वास्थ्य की भी निरंतर जांच की गई है । गर्भावस्था में कुपोषण का शिकार होना आम बात है। लेकिन पोषण अभियान में डॉक्टरी जांच व पोषणयुक्त भोजन की उपलब्धता से इससे पार पाया जा सकता है। पीएम आयुष्मान भारत से मिला जीने का हौंसला

जिला मे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों में यदि किसी व्यक्ति को कोई गंभीर रोग लग जाए तो इलाज के अभाव में जीने की चाह छोड़ देता है। बढ़ती उम्र के कारण उन्हें कई प्रकार की स्वास्थ्य संबधी समस्याएं होती है। चूंकि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अस्पतालों में इलाज संभव नही होता। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से उन्हें जीने का नया हौंसला मिला है। इस योजना के तहत सरकार हर परिवार को 5 लाख रुपये का मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। ऐसे में जिला प्रशासन के सहयोग से बने आयुष्मान कार्ड की बदौलत आज  गरीबों का इलाज शहर के अच्छे अस्पताल में हो रहा है। और उन्हें इसके लिए कोई राशि नही देनी पड़ती। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमजान रजा,एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा,एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार सहित बैठक से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: