Followers

लहर 2: कोरोना से IMA डॉक्टरों के मरने की संख्या बढ़कर हुई 513, अन्य डॉक्टरों का रिकॉर्ड नहीं

ima-513-doctors-death-in-second-wave-of-corona-virus
 
नई दिल्ली, 26 मई: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में करीब 3 लाख डॉक्टर हैं, अन्य डॉक्टरों का कोई रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किया गया है.

IMA संस्था डॉक्टरों का रिकॉर्ड दर्ज कर रही है, दूसरी लहर में अप्रैल 2021 से अब तक यानी दो महीनें के अंदर ही 513 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. पिछले एक हप्ते से रोजाना 40 - 50 डॉक्टरों की मौत हो रही है और कोरोना ही मौत की वजह बतायी जा रही है.

ये आंकड़े सिर्फ IMA सस्था के हैं, अन्य डॉक्टर्स, डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

मृतक डॉक्टरों में सबसे अधिक दिल्ली के हैं जहाँ 103 डॉक्टरों की मौत हुई है, दूसरे नंबर पर बिहार है जहाँ पर 96 डॉक्टरों की मौत हुई है.



सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: