Followers

केजरीवाल ने 10 नए भवन बनाए 1650 करोड विज्ञापन में खर्च किए, स्कूलों की असली हकीकत यह है: BJP सांसद

bjp-mp-pravesh-verma-showed-the-reality-of-delhi-schools

दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनानें के बाद अब 'आम आदमी पार्टी' के हौंसले बुलंद हो गए हैं, पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल देशभर में पार्टी का विस्तार करने की कोशिशों में जुटे हैं, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल जिस भी राज्य में जा रहे हैं, वहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मॉडल के रूप में दिखा रहे हैं, करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने वर्ल्ड क्लास स्कूल और अस्पताल बनाये हैं. हालाँकि विज्ञापन में चमकदार दिखने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूल वास्तव में ऐसे हैं नहीं। ऐसा दावा किया है दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बदतर हालत देखने के बाद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, दुनिया में पहली बार ऐसा काम हुआ वर्ल्ड क्लास स्कूल दिल्ली सरकार ने बनाए, ये ही सब सुन रहे हैं न 7 सालों से, क्योंकि ये आपको सुनाया जा रहा है, ज़रा देखिए अपने पैसे की बर्बादी को, केजरीवाल ने 10 नए भवन पुराने स्कूलों में बनाकर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए


और दिखाया कि उसने पूरी दिल्ली के स्कूलों को अच्छा बना दिया। और पिछले सात सालों में 1650 करोड़ विज्ञापन में खर्च डाले, और जनता विज्ञापन देख देख कर समझ जाती है की हर जगह बन गए होंगे। मगर जब हक़ीक़त दिखाई तो केजरीवाल और सिसोदिया को नींद नहीं आएगी आज। 

भाजपा सांसद ने दावा किया कि 'करोड़ों रुपए के विज्ञापन ही हैं, केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की असलियत, धरातल पर विकास के नाम पर सिर्फ झूठ और ठगी दिखती है। आज भी टीन शेड में स्कूल चल रहा है, केजरीवाल सरकार के 7 साल के कुशासन ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: