Followers

सुशील गुप्ता ने दिखाई CM मनोहर लाल के स्कूल की पुरानी इमारत, भाजपाई बोले- नई वाली भी देखो झूठे

aap-leader-sushil-gupta-shared-old-building-of-cm-khattar-school

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने 'AAP' नेता व् राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को झूठा और बेईमान नेता करार दिया है. दरअसल हाल ही में सुशील गुप्ता ने सीएम मनोहर लाल की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह उस स्कूल में खड़े थे, जहाँ उन्होंने बचपन में शिक्षा ग्रहण की थी. सुशील गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'खट्टर साहब जिस स्कूल से की पढ़ाई, उस स्कूल की जर्जर हालत देख शर्म न आई. सुशील गुप्ता द्वारा शेयर की गई तस्वीर सही थी, लेकिन दावा गलत था.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा, सुशील गुप्ता, जोकि एक राज्यसभा सदस्य भी हैं, को इस तरह सरेआम झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति का सहारा लेना शोभा नहीं देता। जिस अखबार की कटिंग और पुराने स्कूल की फोटो ट्विटर पर दिखा रहे हैं। उसके साथ ही नई स्कूल की बिल्डिंग की फोटो भी छपी है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने पैतृक गांव और बचपन के स्कूल में नई बिल्डिंग और स्मार्ट क्लासेज का ही उद्घाटन करने आये थे। 

सुशील गुप्ता के दावों का खंडन करते हुए मुकेश वशिष्ठ ने कहा, पुरानी और जर्जर बिल्डिंग को अभी तक तोड़ा नहीं गया है, इसलिए उन्होंने पुरानी बिल्डिंग में जाकर अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन तस्वीरों को एक राजनीतिक ट्वीस्ट दे कर लाभ उठाने की जो मंशा है, उसमें सुशील गुप्ता और आम आदमी पार्टी कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। जहां तक हरियाणा के स्कूलों का सवाल है तो उन्हें हरियाणा में लगातार बन रहे मॉडल संस्कृति स्कूलों का भी दौरा करना चाहिए और सच्चाई लोगों के सामने रखनी चाहिए। जहां तक तिलमिलाने या गालियां देने की बात है, तो ये संस्कृति भारतीय जनता पार्टी की कभी नहीं रही है। तिलमिलाना और मजाक उड़ाना आम आदमी पार्टी की संस्कृति है और ये उन्हें ही मुबारक हो।

मुकेश वशिष्ठ ने कहा, जिस तरह दिल्ली की विधानसभा में खड़े होकर अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के दर्द का न सिर्फ मजाक उड़ाया, बल्कि उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया और उनके विस्थापन पर अट्टहास किया, ये सब उनकी राजनीतिक संस्कृति के अंग हैं। इस तरह की भाषा और किसी की विपत्ति और विस्थापन का मजाक उड़ाना गुप्ता जी और उनकी पार्टी का काम है।

उनकी झूठ की राजनीति हरियाणा में चलने वाली नहीं है और जिन असंभव और लुभावने वादों पर उन्होंने पंजाब की जनता को गुमराह कर सरकार बनाई है, उसका सच भी जल्द ही एक्सपोज हो जाएगा। हरियाणा के लोग सच्चाई जानते हैं कि पारदर्शी, जवाबदेह और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देकर किसने उन्हें पिछले 7 वर्षों में राहत दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: