Followers

भाजपा के इस स्टिंग पर मनीष सिसोदिया ने दी प्रतिक्रिया, अगर सच है तो मुझे गिरफ्तार करें

manish-sisodia-gave-reaction-on-sting-operation

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) द्वारा कथित शराब घोटाले से जुड़ा एक कथित स्टिंग वीडियो साझा करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा। सिसोदिया ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए दावा किया कि अगर स्टिंग वीडियो सही है तो वह गिरफ्तार होने को तैयार हैं।

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, CBI ने मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला। लाकर में कुछ नहीं मिला। CBI/ED ने जाँच कर ली, कुछ नहीं मिला। अब भाजपा स्टिंग ले के आयी है। CBI/ED ये स्टिंग भी जाँच कर ले। आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो। नहीं तो सोमवार को PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी माँग लें.

सिसोदिया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, वाह मनीष! ऐसी चुनौती केवल सच्चा और साहसी व्यक्ति ही दे सकता है। मुझे विश्वास है भाजपा आपकी चुनौती ज़रूर क़बूल करेगी। पूरे देश को आपके काम और आपकी ईमानदारी पर गर्व है। वो आपके स्कूलों के काम से घबराए हुए हैं। उसे रोकना चाहते हैं। आप अपना काम करते रहो।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्टिंग वीडियो दिखाते हुए कहा, ''आम आदमी पार्टी का घोटाला स्टिंग सामने आया है. इस स्टिंग में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा ने पूरे मामलें का पर्दाफाश किया है. उन्होंने कहा, 'अमित अरोड़ा बता रहे हैं कि कमीशन का फैसला आप सरकार ने किया था। इतना ही नहीं शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब चुनाव में किया गया था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: