Followers

अब फरीदाबाद के पेट्रोल पम्प हटा लेंगे, 'फरीदाबाद में दिल्ली से सस्ता है पेट्रोल' का बोर्ड

Petrol-is-getting-expensive-from-delhi-in-faridabad

पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने भी Vat घटा दिया था जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹12 प्रति लीटर की कमी हुई थी, जिसकी वजह से  फरीदाबाद में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलने लगा था, फरीदाबाद के कई पेट्रोल पम्पों ने तो  'फरीदाबाद में दिल्ली से सस्ता है पेट्रोल' का बोर्ड भी लगा लिया था, लेकिन अब इन पेट्रोल पम्पों को यह बोर्ड हटाना पडेगा क्योंकि अब फरीदाबाद में दिल्ली से महंगा पेट्रोल मिलने लगा है.

इस समय फरीदाबाद में पेट्रोल ₹106.17 प्रति लीटर, डीजल ₹97.40 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीँ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹105.41 जबकि डीजल ₹96.67 प्रति लीटर बिक रहा है. फरीदाबाद में जब दिल्ली से सस्ता पेट्रोल मिल रहा था तब दिल्ली के बॉर्डर इलाके में रहने वाले बहुत से लोग बाइक/कार की टंकी फुल करवाने फरीदाबाद आते थे, पेट्रोल के दामों में कमी को देखते हुए फरीदाबाद में रहने वाले बॉर्डर के लोग अब दिल्ली जा सकते हैं टंकी फुल करवाने। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: