Followers

भाजपा सांसद ने खोली दिल्ली के वर्ल्ड क्लॉस स्कूलों की पोल तो लोग बोले- आप ही बनवा दो

bjp-mp-exposes-delhi-world-class-schools

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली सरकार के कामों की तारीफ करते नहीं थकते हैं। करोड़ों का विज्ञापन देकर दूसरे राज्यों को चुनौती देते हैं कि दिल्ली जैसे वर्ल्ड क्लॉस स्कूल बनाकर दिखाओ। देश-दुनिया को बताते हैं कि हमनें दिल्ली में वर्ल्ड क्लॉस स्कूल बना दिए हैं, हालाँकि इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है, दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रियलिटी चेक करने स्कूलों में पहुंचे और जर्जर स्कूलों को देश-दुनिया के सामने दिखाया तो केजरीवाल के वर्ल्ड क्लॉस स्कूलों की पोल खुल गई.

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने जब धरातल पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों की असलियत दिखाई तो सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर स्कूल जर्जर हैं तो आप ही बनवा दो, आप भी तो सांसद हैं, गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार 'आम आदमी पार्टी' की है, प्रसाशन सीएम केजरीवाल के हाथ में है, शिक्षा विभाग सरकार के अंडर में है तो सांसद कैसे स्कूल बनवा दें, हालाँकि लोगों का क्या, वो कुछ भी बोलते रहते हैं.

केजरीवाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों को नए शिक्षा मॉडल के रूप में दिखा रहे हैं, करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने वर्ल्ड क्लास स्कूल और अस्पताल बनाये हैं. हालाँकि विज्ञापन में चमकदार दिखने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूल वास्तव में ऐसे हैं नहीं। ऐसा दावा किया है दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने.

 

भाजपा सांसद ने दावा किया कि 'करोड़ों रुपए के विज्ञापन ही हैं, केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की असलियत, धरातल पर विकास के नाम पर सिर्फ झूठ और ठगी दिखती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली के 1,027 सरकारी स्कूलों में से केवल 203 में ही हेडमास्टर/प्रिंसिपल हैं, ये खुलासा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने किया है, 

एनसीपीसीआर के मुताबिक़, उनके अध्यक्ष के नेतृत्व में उनकी टीम ने दिल्ली के कई स्कूलों का दौरा किया और बुनियादी ढांचे और अन्य पहलुओं के संबंध में विसंगतियां पाईं। आयोग के संज्ञान में यह भी आया कि टीम ने जिन स्कूलों का दौरा किया उनमें से ज्यादातर स्कूलों में स्कूल के प्रधानाध्यापक का पद खाली पाया गया। इस पद को भरने की दिशा में दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी प्रयास नहीं किए गए। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: