Followers

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर भी केजरीवाल सरकार ने खुलवा दिए ठेके, लोग हैरान: देखें वीडियो

kejriwal-gov-opened-wine-shop-in-delhi-mundka-metro-station

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब क्रांति ला दी है, जी हाँ! इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में जगह-जगह दारु के ठेके खोले जा रहे हैं, इसी कड़ी में अब मेट्रो स्टेशनों पर ठेका खुलने की शुरुवात हो चुकी है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन पर अंग्रेजी शराब व् बियर का सरकारी ठेका खुला है, बाएं तरफ ठेका है, दाएं तरफ प्लेटफॉर्म की ओर जाने का रास्ता है. इस ठेके पर कुछ आवश्यक सूचना दी गई है, जिसके मुताबिक़, एक व्यक्ति एक बार में 9 लीटर अंग्रेजी शराब और 18 लीटर बीयर खरीद सकता है.

आमतौर पर शराब का ठेका पहले सड़क के किनारे खुलते थे लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में भी खुल गए हैं, लोगों का कहना है कि यह शराब क्रांति नहीं है तो क्या है? कुछ लोगों का कहना है कि शराब के शौकीनों को सुविधा देने के लिए केजरीवाल ने मेट्रो स्टेशन पर ठेका खुलवाया है, ताकि लोग आएं, स्टेशन पर दारु लें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाएँ। हालाँकि मेट्रो के अंदर शराब ले जानें पर प्रतिबन्ध है, क्या अब ये प्रतिबन्ध हटा दिया जाएगा, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने मेट्रो स्टेशन पर शराब का ठेका खुलने पर दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं से मोटी दलाली खाकर उन्हें हर जगह दारू के ठेके खोलने की छूट दी। जिसका परिणाम देखिए मुंडका मेट्रो स्टेशन पर भी शराब का ठेका खुल गया है! AAP ने अपने भ्रष्टाचार के पैग के लिए पूरी दिल्ली को नशे का गढ़ बना दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: