Followers

बढ़ता जा रहा कुत्तों का आतंक, लिफ्ट में डिलवेरी बॉय के प्राइवेट पार्ट में कुत्ते ने काटा: वीडियो

dog-bites-in-private-part-of-delivery-boy-in-lift

पहले तो आवारा कुत्ते ही खतरनाक होते थे लेकिन हाल ही में घटित कुछ घटनाओं को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि पालतू कुत्ते भी खतरनाक हो सकते हैं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने जोमैटो के डिलवेरी बॉय के प्राइवेट पार्ट में काट लिया, कुत्ते के काटने के बाद डिलेवरी बॉय दर्द से कराह रहा है, उसके प्रायवेट पार्ट से खून निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है. यह वीडियो नवी मुंबई का बताया जा रहा है, यह घटना भले ही मुंबई की हो लेकिन हाई राइज बिल्डिंग तो हर जगह है, जिसमें कुत्ते और आदमी साथ-साथ यात्रा करते हैं! यह घटना कहीं और किसी के भी साथ हो सकती है! इसलिए आवारा और पालतू कुत्तों से सावधानी जरूर बरतें। 

कुत्ता पालने के शौकीनों को भी ध्यान देना चाहिए, हो सके तो कुत्ते को घर में ही रखें। सार्वजनिक स्थानों पर ले जानें से बचना चाहिए, क्योंकि कुत्ते कब किसको काट लें, कोई पता नहीं है, यहाँ तक कि कुत्ते अपने मालिक को भी काटने से परहेज नहीं करते, दो महीनें पहले एक पिटबुल कुत्ता लखनऊ में अपनी मालकिन को काटकर खा गया था. कुछ लोगों का मत है कि अगर कुत्ता सार्वजनिक स्थानों पर ले जाएँ तो उसके मुंह में जाली लगा दें.

अभी हाल ही में गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया, बच्चा दर्द से कराह रहा था लेकिन कुत्ते की मालकिन आराम से कुत्ता पकड़े खड़ी थी. संजय नगर गाजियाबाद में पार्क में बच्चे को एक कुत्ते ने काट लिया। चेहरे पर करीब 150 टांके लगाने पडे।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Post A Comment:

1 comments:

  1. Ye article jisne bhi likha hai usse personally kutto se nafrat hai ye pata chal rha hai. Main na toh is video ko support kr rha hu naa hi is video mei dikhaye gye kutte ko but ye kehna ki “kutte kab kaat le kuch keh nahi sakte” ya “kutto ko ghar pe hi rakhna chaiye” ye boht galat baat hai. Not every dog is same. Just like us humans!! Yes every dog owner should get their dogs trained that’s right or jis owner ko pata hai ki unka dogs ka behaviour strangers k sath accha nahi hau unhe muzzle pehna kar k hi bahar lana chaiye. Is video ko dekh k ye bhi pta chal rha ki owner khud responsible hai is ghatna k liye kyuki usse apna dog, patte (leash) pe hone ke bavajud kaabu mei nahi kiya!! Or haa naa toh sadak k awara kutte khatarnak hote hai naa hi ghar k paltu kutte khatarnaak hote. It’s totally upto the owner ki vo apne dog ko kaise rakhte hai!!!! Toh jisne bhi ye article likha hai please apni personal bhadas na nikale or apna kaam sahi se kijiye. Thanks!!

    ReplyDelete