Followers

पब्लिक परेशान, नंगला एन्क्लेव पार्ट-1 में राशन डिपो वाला नहीं देता पूरा राशन, करता है बदतमीजी

Faridabad Nangla Enclave Part 1 Ration Depo Owner Mahesh not give complete ration to public

 faridabad-nangla-enclave-part-1-ration-depo-mahesh-ration-loot

फरीदाबाद, 6 अक्टूबर: नंगला एन्क्लेव पार्ट 1 में महेश नाम का आदमी राशन डिपो संचालक है, इनके खिलाफ एक ग्राहक ने शिकायत दी है और उपायुक्त यशपाल यादव और DFSO से कार्यवाही की मांग की है.

आशा देवी/ बसंत बल्लभजोशी (राशन कार्ड नंबर - 066004420633), हिमांशु जोशी (राशन कार्ड नंबर -  066004420645)  ने बताया कि मैं नंगला एन्क्लेव पार्ट - 1 का निवासी हूँ, यहाँ पर राशन डिपो होल्डर महेश हैं (FPS नंबर 108800100107 सुरेश-महेश) जो हर बार राशन लेने जाने पर 1 सदस्य का राशन कम देते हैं, वजह पूछने पर गाली गलौज, बदतमीजी करते हैं और राशन कार्ड से नाम काटने की धमकी देते हैं.

कल आशा देवी जो कैंसर की मरीज हैं, अनाज लेने गयी थीं, 10 किलो आटा कम देने का विरोध करने पर महेश और उनके पुत्र बदतमीजी व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.

उन्होंने बताया कि सिर्फ एक व्यक्ति के साथ नहीं, उसका हर किसी के साथ यही व्यवहार रहता है, कुछ कहने पर कहता है - तेरे जैसे बहुत देखे हैं, मुझे भी अपना खर्चा और किराया निकालना है. इसके खिलाफ कार्यवाही की जाय.

ration-loot-in-faridabad
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: