फरीदाबाद: बडखल विधानसभा में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो किया, उनका रोड शो करीब पांच किलोमीटर तक था लेकिन सबसे जोरदार स्वागत वार्ड 11 के पार्षद मनोज नासवा ने किया, हनुमान मंदिर के पास अपने निवास पर उन्होंने सारा इंतजाम कर रखा था, यहाँ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ख़ुशी से गदगद होकर गए, यहाँ पर करीब पांच हजार लोगों की भीड़ उपस्थित थी, दूर दूर से लोग खट्टर को देखने आये थे, मनोज नासवा सुबह से ही उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे थे.
बता दें कि पांच किलोमीटर के रोड शो में तीन किलोमीटर सिर्फ मनोज नासवा का वार्ड 11 लगता है, मतलब CM खट्टर का रोड शो सबसे अधिक मनोज नासवा के क्षेत्र में ही था.
बता दें कि पांच किलोमीटर के रोड शो में तीन किलोमीटर सिर्फ मनोज नासवा का वार्ड 11 लगता है, मतलब CM खट्टर का रोड शो सबसे अधिक मनोज नासवा के क्षेत्र में ही था.
बता दें कि मनोज नासवा ने अपने इलाके में सबसे अधिक विकास करवाया है, उन्होंने लम्बी चौड़ी और मजबूत सीमेंटेड सड़कों का जाल बिछा दिया है जो कम से कम 5 साल टूटने का नाम नहीं लेंगी.
Post A Comment:
0 comments: