Followers

CM की जिप्सी में उल्टा झंडा लगाने वाले की हुई पहचान, कारनामा करने वाला CID ड्राईवर सस्पेंड

ulta-tiranga-at-cm-manohar-lal-khattar-road-show-badkhal-faridabad

फरीदाबाद, 28 अप्रैल। फरीदाबाद से एक बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो में उनकी जिप्सी पर उल्टा तिरंगा झंडा लगाकर खट्टर की फजीहत कराने वाले आदमी की पहचान कर ली गयी है, जानकारी के अनुसार CID की जिप्सी के ड्राईवर ने ही उल्टा झंडा लगाया था, SP CID ने ड्राईवर को सस्पेंड कर दिया है, उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई जाएगी ताकि पता चल सके कि उसनें यह काम किसी राजनीतिक पार्टी के कहने से तो नहीं किया था.

बता दें कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बडखल विधानसभा क्षेत्र में शानदार रोडशो किया, मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णलाल गुर्जर, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा व बडखल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री का रोड शो काफी बढ़िया रहा लेकिन उनके साथ किसी ने शरारत कर दी, उनकी गाड़ी में उल्टा तिरंगा लगा दिया गया. मीडिया के कैमरे की नजर इस पर पड़ गयी और देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गयी. देखने पर ऐसा लगता है कि यह तिरंगा सीधा था लेकिन किसी ने जान बूझकर इसे उल्टा किया और गाडी में लगा दिया जिसकी वजह से खट्टर की किरकिरी हो गयी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: