फरीदाबाद, 28 अप्रैल: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा ने आज गांव दुधौला में 2.84 करोड़ रुपए के विकास कार्याे की आधारशिला रखी.
इस मौके पर टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र में बिना भेदभाव समान रुप से विकास कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में 1.62 करोड़ की लागत से फिरनी, रास्ते, श्मशान का रास्ता व नालियां, 92 लाख की लागत से बैन्केट हॉल व लाईब्रेरी आदि व 30 लाख की लागत से श्मशान शैड व हॉल का निर्माण किया जाएगा.
विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करवाना उनका एकमात्र उद्देश्य है और उन्होंने सदैव क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। पिछले साढे तीन वर्षाे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी गांवों में समान रुप से विकास करवाकर समाज की छत्तीस बिरादरियों को मान सम्मान देने का काम किया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक शर्मा को मांगपत्र सौंपा, जिसमें गांव में खेल स्टेडियम व कई चौपालें बनवाने की मांग रखी, जिस पर विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही वह 85 लाख की राशि ग्राम पंचायत को भिजवाएंगे ताकि स्टेडियम व चौपालों का निर्माण किया जा सके.
Post A Comment:
0 comments: