Followers

खट्टर साहब ने निकाली तलवार और तान दी सबके सामने

haryana-cm-manohar-lal-khattar-welcome-in-2-e-block-prabhati-jatha

फरीदाबाद, 28 अप्रैल। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बडखल विधानसभा क्षेत्र में शानदार रोडशो किया, मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णलाल गुर्जर, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा व बडखल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री खट्टर का सबसे जोरदार स्वागत 2E ब्लॉक में रामायण बाग़ के पास प्रभाती जत्थे द्वारा किया गया, पार्क में मुख्यमंत्री के स्वागत की व्यवस्था की गयी थी लेकिन उनके पीछे काफी भीड़ होने की वजह से वह रुक नहीं पाए लेकिन रोड पर ही उनके ऊपर गुलाब का फूल बरसाकर स्वागत किया गया, उन्हें एक तलवार भी भेंट की गयी जिसे खट्टर ने मौके पर ही निकालकर हवा में तान दिया.

मुख्यमंत्री के रोड शो का कार्यक्रम सायं 4:30 बजे बांके बिहारी मंदिर से आरंभ हुआ, जिसके बाद यह रोड शो चिमनी बाई चौक, बी.के. चौक, बीकानेर से मुडते हुए कल्याण सिंह चौक, सब्जी मंडी, मिलाप दवाखाना चौक, एनएच 1 व 2 का चौक, रामायण बाग, हनुमान मंदिर, एनएच-3 व सी.डी.ई.एफ. से होते हुए नगर निगम के सभागार में पहुंचा, जहां पर इसका समापन हुआ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: