Followers

फरीदाबाद में मिले अथाह प्रेम को देखकर बोले CM खट्टर, अब और तेजी से कराऊंगा यहाँ का विकास

haryana-cm-manohar-lal-khattar-promised-faridabad-development

फरीदाबाद: बडखल विधानसभा में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो किया, उनका रोड शो करीब पांच किलोमीटर तक था. रोड शो के दौरान शहर की जनता और सामाजिक संगठनों ने CM का जोरदार स्वागत किया जिसे देखकर वह खुश हो गए.

CM ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा - आज फरीदाबाद में Road Show के दौरान उपस्थित प्रदेशवासियों के विशाल जन-समूह का अपार उत्साह एवं स्नेह देखकर मन उत्साहित हो गया। आपके उत्साह ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास के मेरे ध्येय को और मजबूत कर दिया है। सभी का धन्यवाद.

शहर के विकास में 1,847 करोड़ रुपए की मदद का वादा

मुख्यमंत्री ने कहा कि - केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 1,847 करोड़ रुपए खर्च करते हुए फरीदाबाद को Smart City बनाने के सपने को साकार किया जाएगा और नागरिकों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हमारी सरकार द्वारा फरीदाबाद की प्रमुख समस्याओं का समाधान किए जाने के साथ-साथ आधुनिक तर्ज पर शहर का विकास करवाने की दिशा में भी योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: